माहिरा खान पाकिस्तानी फेमस एक्ट्रेस हैं। जो कि कई पाकिस्तानी शोज समेत हिंदी फिल्म 'रईस' में शाह रुख खान संग नजर आ चुकी हैं।
अभिनेत्री अक्सर अपने इंडियन लुक में सोशल मीडिया पर जलवा दिखाती नजर आती हैं। उनके साड़ी, लहंगे से लेकर सूट हर एथनिक लुक शानदार होता है।
आज हम आपको एक्ट्रेस के माहिरा खान के ट्रेंडी पाकिस्तानी सलवार-सूट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जो कि आजकल काफी ट्रेंड में चल रहे हैं।
पिंक कलर के हैवी घेर सितारों वर्क वाले पाकिस्तानी प्लाजो सूट में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं। वलीमा में आप इसे कैरी कर सकती हैं।
माहिरा खान मरून कलर के शरारा सूट में बला की खूबसरत लग रही हैं। निकाह में आप इसे स्टाइल करके खुद को हुस्न की मल्लिका बना सकती हैं।
निकाह या वलीमा में अभिनेत्री के पाकिस्तानी फुल वर्क सिल्क प्लाजो सूट में आप बला की खूबसूरत दिखेंगी। पिंक के साथ एक्ट्रेस का स्काई ब्लू लहरिया कॉम्बिनेशन दुपट्टा काफी सूट कर रहा है।
यदि कुछ लाइट कैरी करने का सोच रही हैं। तो एक्ट्रेस का व्हाइट सिंपल सोबर अनारकली सूट काफी गॉर्जियस लग रहा है।
वेडिंग में आपको माहिरा खान का येलो पठानी पाकिस्तानी सूट बेहद खूबसूरत बना देगा। इसके सेहत गजरा बन हेयर स्टाइल और झुमकी लुक बेस्ट रहेगा।