Mahabharat की 'गांधारी' के खूबसूरत लुक्स


By Priyam Kumari20, May 2025 12:00 PMjagran.com

महाभारत की गांधारी

स्टार प्लस के सीरियल महाभारत में गांधारी का रोल निभाने वाली रिया दीपसी रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश और हॉट हैं। उनका फैशन सेंस बेहद कमाल का है।

Riya Deepsi की तस्वीरें

रिया दीपसी अपनी खूबसूरत तस्वीरों से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। एक्ट्रेस ने महाभारत ही नहीं, बल्कि कई टीवी शोज और फिल्मों में भी काम किया है।

Riya Deepsi के लुक्स

महाभारत की गांधारी का ड्रेसिंग सेंस फैंस को खूब पसंद आता है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं रिया दीपसी के स्टाइलिश लुक्स पर।

कोट और पैंट

रिया कोट और पैंट में क्लासी और बॉसी लुक दे रही हैं। इस तरह के आउटफिट ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए बेस्ट है।

डिजाइनर लहंगा

एक्ट्रेस रोज गोल्ड कलर के डिजाइनर लहंगा में अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। ऐसे लहंगा को यंग गर्ल्स शादी फंक्शन के लिए चुन सकती हैं।

शॉर्ट ड्रेस

रिया दीपसी को शॉर्ट ड्रेस पहनना काफी पसंद है। इस तस्वीर में उन्होंने व्हाइट ड्रेस स्टाइल की है, जिसमें काफी हॉट नजर आ रही हैं। आप भी एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

प्लाजो सूट

गर्मियों में कुछ लाइटवेट पहनना चाहती हैं, तो ऐसे प्लाजो सूट को वॉडरोब में शामिल करें। इस तरह के सूट काफी आरामदायक होती हैं।

रफल साड़ी

रिया दीपसी साड़ी में काफी बला की खूबसूरत लगती हैं। उन्होंने रफल साड़ी में बेल्ट लगाकर लुक को कंप्लीट किया। आप भी ऐसी साड़ी को किसी खास मौके के लिए चुन सकती हैं।

एक्ट्रेस के इन लुक्स को कॉपी करके महफिल की जान बन सकती हैं। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@rriyadeepsi)