Madhuri Dixit का फॉर्मल ऑउटफिट में शानदार फोटोशूट


By Shradha Upadhyay01, Oct 2022 07:26 PMjagran.com

फॉर्मल ऑउटफिट

माधुरी दीक्षित ने इन हाल में अपनी ये लेटेस्ट फॉर्मल लुक तस्वीरें शेयर की हैं। दीवा ने व्हाइट पेंट और टॉप संग कलरफुल ब्लेजर कैरी किया हुआ है।

फैंस फिदा

माधुरी की इन लेटेस्ट फॉर्मल तस्वीरों पर फैंस फिदा हो गए हैं। कमेंट सेक्शन में कोई एक्ट्रेस को फायर तो कोई हार्ट इमोजी सेंड कर रहा है।

"झलक दिखला जा" जज

माधुरी इन दिनों डांसिंग शो 'झलक दिखला जा 10' में बतौर जज के रूप में नजर आ रही हैं।

यंग एक्ट्रेस को मात

55 की उम्र में भी एक्ट्रेस यंग एक्ट्रेस को मात देती हैं। माधुरी दिन पर दिन ढलने की जगह जवां होती जा रही हैं।

सोशल मीडिया सेंसेशन

अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी शानदार फोटोज के चलते दीवा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

ALL PHOTO CREDIT - INSTAGRAM