माधुरी दीक्षित 90 के दशक की शानदार अभिनेत्री हैं। जो कि आज भी अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं।
धक-धक गर्ल के नाम से फेमस माधुरी का 56 साल की उम्र में ड्रेसिंग सेंस बेहद स्टाइलिश है। अभिनेत्री अपने ऑउटफिट से यंग एक्ट्रेसेज को टक्कर देती हैं।
माधुरी के इंडियन लुक्स काफी अट्रैक्टिव और यूनिक होते हैं। वही ट्रेडिशनल वियर में डीवा गजब की खूबसूरत लगती हैं। आइये देखें उनका देसी ऑउटफिट कलेक्शन जिसे आप हल्दी, मेहंदी से वेडिंग तक में कैरी कर सकती हैं।
हल्दी फंक्शन में अभिनेत्री की इंडो वेस्टर्न येलो शरारा क्रॉप टॉप विद श्रग लुक को स्टाइल कर सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगी।
मेहंदी फंक्शन में आप एक्ट्रेस की तरह साड़ी को स्टाइलिश तरीके से ड्रेप कर सकती हैं। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज काफी सूट करेगा।
अभिनेत्री ब्लैक कलर की सेक्विन साड़ी फ्लोरल कट स्लीव्स ब्लाउज में हॉट लग रही हैं। संगीत नाइट के लिए ये परफेक्ट लुक है।
वेडिंग के लिए एक्ट्रेस का प्रिंटेड लहंगा लुक आपके लुक में चार चांद लगा देगा। इस तरह के लहंगे आप पुरानी बनारसी साड़ी से स्टिच भी करा सकती हैं।
रिसेप्शन पार्टी पर माधुरी की रेड श्रग ड्रेस हर किसी को गॉर्जियस बना देगी। कोई भी इस ऑउटफिट की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएगा।