माधुरी दीक्षित 90 के दशक की शानदार अभिनेत्री हैं। जो कि उस जमाने से लेकर आजतक अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती नजर आती हैं।
56 साल की उम्र में एक्ट्रेस अपनी फिटनेस और ब्यूटी से उम्र को मात देती नजर आती हैं। लाखों फैंस उनके लुक्स पर आते ही फिदा हो जाते हैं।
गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में आज हम आपको डीवा का कूल समर ड्रेसेज कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप पहनकर खुद को कूल लुक दे सकती हैं।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कलरफुल को-ऑर्ड सेट में अपना लेटेस्ट स्टाइलिश लुक शेयर किया है। जो कि समर के लिए बेस्ट है।
समर सीजन में इस तरह की टाई एंड डाई कुर्ती काफी ग्लैमरस लुक देती हैं। 50 प्लस के लुक में ये जान डाल देगा।
आप गर्मियों के मौसम में होने वाले फंक्शन में इस तरह की इंडो-वेस्टर्न श्रग ड्रेस पहन सकती हैं। ये आपको गॉर्जियस लुक देंगे।
50 प्लस यदि वेकेशन या किटी पार्टी में खुद को बोल्ड लुक दें चाहती हैं। तो इस तरह से क्रॉप टॉप जैकिट और पेंट पहन सकती हैं।
माधुरी का कॉटन पेंट विद प्लेन क्रॉप टॉप लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है। समर सीजन में आप इसे ऑफिस में भी ट्राई कर सकती हैं।