50 प्लस धक-धक गर्ल की 8 समर ड्रेसेज में दिखेंगी कूल


By Shradha Upadhyay07, Mar 2024 05:10 PMjagran.com

90s ब्यूटी माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित 90 के दशक की शानदार अभिनेत्री हैं। जो कि उस जमाने से लेकर आजतक अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती नजर आती हैं।

उम्र को मात माधुरी

56 साल की उम्र में एक्ट्रेस अपनी फिटनेस और ब्यूटी से उम्र को मात देती नजर आती हैं। लाखों फैंस उनके लुक्स पर आते ही फिदा हो जाते हैं।

माधुरी समर ड्रेसेज कलेक्शन

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में आज हम आपको डीवा का कूल समर ड्रेसेज कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप पहनकर खुद को कूल लुक दे सकती हैं।

माधुरी कलरफुल को-ऑर्ड सेट

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कलरफुल को-ऑर्ड सेट में अपना लेटेस्ट स्टाइलिश लुक शेयर किया है। जो कि समर के लिए बेस्ट है।

माधुरी टाई एंड डाई गाउन

समर सीजन में इस तरह की टाई एंड डाई कुर्ती काफी ग्लैमरस लुक देती हैं। 50 प्लस के लुक में ये जान डाल देगा।

माधुरी इंडो-वेस्टर्न ड्रेस

आप गर्मियों के मौसम में होने वाले फंक्शन में इस तरह की इंडो-वेस्टर्न श्रग ड्रेस पहन सकती हैं। ये आपको गॉर्जियस लुक देंगे।

माधुरी क्रॉप टॉप जैकिट पेंट

50 प्लस यदि वेकेशन या किटी पार्टी में खुद को बोल्ड लुक दें चाहती हैं। तो इस तरह से क्रॉप टॉप जैकिट और पेंट पहन सकती हैं।

माधुरी पेंट-टॉप

माधुरी का कॉटन पेंट विद प्लेन क्रॉप टॉप लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है। समर सीजन में आप इसे ऑफिस में भी ट्राई कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ