हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होते हैं। शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी के लिए है।
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की विधिवत तरीके से पूजा करने से घर में हमेशा खुशहाली और सुख-समृद्धि बनी रहती है।
हालांकि ज्योतिष शास्त्र में यह भी बताया गया है कि हम इस दिन जाने अनजाने कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है।
ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन हमें कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए ताकि घर में कोई समस्या न हो।
शुक्रवार के दिन किचन और पूजा पाठ से संबंधित चीजें खरीदने से बचना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन ऐसा करने से बरकत नहीं होती है।
शुक्रवार के दिन किसी को भी चीनी नहीं देना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर हो जाता है।
शुक्रवार के दिन प्रॉपर्टी से संबंधित काम करने से बचना चाहिए। माना जाता है कि शुक्रवार के दिन प्रॉपर्टी खरीदने से हानि का सामना करना पड़ सकता है।
शुक्रवार या किसी भी दिन फटे और गंदे कपड़े नहीं पहनना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से राहु कमजोर हो जाता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्रवार के दिन पैसों का लेनदेन करने से बचना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है।