हरियाली अमावस्‍या पर घर में लगाएं ये पौधे, होगी तरक्की


By Farhan Khan04, Aug 2024 06:48 PMjagran.com

हरियाली अमावस्‍या

हिंदू धर्म शास्त्र में हरियाली अमावस्‍या का काफी महत्व है। इस बार हरियाली अमावस्‍या 4 अगस्त यानी आज पड़ रही है।

भगवान शिव की पूजा का विधान

ऐसी मान्यता है कि इस अवधि में पितरों की पूजा के अलावा भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विधान है।

लगाएं ये पौधे

ज्योतिष शास्त्र में इस दिन घर में कुछ पौधों को लगाने की सलाह दी गई है, जो बेहद लकी माने गए हैं। आइए इन पौधों के बारे में जानें।

तुलसी का पौधा

तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र माना जाता है। इससे घर में समृद्धि और सौभाग्य का आगमन होता है।

घर में होगी बरकत

हरियाली अमावस्या के दिन इस शुभ पौधे को लगा सकते हैं। आपके घर में बरकत होगी। सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहेगी।

बेल का वृक्ष

हरियाली अमावस्या के दिन, बेल के वृक्ष को अपने घर या आस-पास लगाने से प्रचुर सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है।

खुशी का आगमन

माना जाता है कि इसकी पवित्र उपस्थिति भगवान शिव के दिव्य आशीर्वाद का आह्वान करती है। साथ ही इससे जीवन में सफलता, धन और खुशी का आगमन होता है।

शमी का पौधा

हिंदू धर्म में शमी के पौधे को अत्यंत पूजनीय और पवित्र माना गया है। इस वृक्ष में अच्छे भाग्य और समृद्धि को आकर्षित करने की शक्ति होती है।

हरियाली अमावस्‍या पर घर में ये पौधे जरूर लगाएं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com