हथेली से जानें आपकी Love marriage होगी या Arrange marriage


By Farhan Khan10, Feb 2024 12:27 PMjagran.com

हथेली में मौजूद विवाह रेखा

हथेली में मौजूद विवाह रेखा व्यक्ति के वैवाहिक जीवन और विवाह में आने वाली बाधा आदि को दर्शाती है। विवाह रेखा एक क्षैतिज रेखा है।

प्रेम का संबंध

यह रेखा आपकी छोटी उंगली के नीचे पाई जाती है। विवाह रेखा किसी भी जातक के प्रेम से संबंध विषयों पर प्रकाश डालती है।

जानें लव मैरिज होगी या अरेंज

कुछ व्यक्तियों के हाथ में 4 विवाह रेखाएं भी पाई जाती हैं। ऐसे में इस रेखा से जानते हैं कि आपकी लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज होगी।

सबसे छोटी उंगली के नीचे वाले भाग में स्थित

हर किसी व्यक्ति के हाथ में सबसे छोटी उंगली के नीचे वाले भाग में विवाह रेखा स्थित होती है। हाथ में विवाह रेखा जितनी अधिक होगी, उतने ही प्रेम प्रसंग रहेंगे।

त्रिशूल या इसके जैसा कोई अन्य चिह्न

विवाह रेखा के पास त्रिशूल या इसके जैसा कोई अन्य चिह्न है तो इंसान प्रेम विवाह करता है। वह अपने पार्टनर को बहुत अधिक प्यार करता है।

वर्ग का चिह्न

यदि विवाह रेखा के पास वर्ग का चिह्न बना हो तो लव मैरिज की संभावना होती है। लाइफ पार्टनर की सेहत कभी- कभी खराब रह सकती है।

एक से अधिक विवाह रेखा

इसके अलावा यदि विवाह रेखा हृदय रेखा के पास है तो 20 साल की उम्र में लव मैरिज होने की उम्मीद बढ़ जाती है। एक से अधिक विवाह रेखाएं हो तो ये प्रेम विवाह के संकेत मिलते हैं।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com