हनुमान जी के नाम पर रखें बेटे का नाम, होगा बुद्धिमान


By Mahak Singh10, Mar 2023 03:36 PMjagran.com

हनुमान जी

हिंदू धर्म में हनुमान जी की बहुत पूजा की जाती है, माना जाता है कि इनके नाम से बुरी शक्तियों का प्रभाव कम हो जाता है।

शक्ति

हनुमान जी को शक्ति और वैभव का प्रतीक माना जाता है।

बेटे का नामकरण

अगर आप अपने बेटे के नामकरण को लेकर चिंतित हैं, तो हनुमान जी का यह नाम रख सकते हैं।

तेजस

आप अपने बेटे का नाम तेजस रख सकते हैं, इसका मतलब है जो तेज से भरा हो।

महाध्युत

आप अपने बेटे का नाम महाध्युत रख सकते हैं, इसका मतलब है प्रकाश से जगमगाने वाला।

शौर्य

आप अपने बेटे का नाम शौर्य रख सकते हैं, इसका मतलब होता है जो पराक्रमी और बहादुर हो।

मनोजव्‍य

आप अपने बेटे का नाम मनोजव्‍य रख सकते हैं, इसका मतलब होता है जो हवा के समान तेज हो।

अध्यात्म से जुड़ी ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें Jagran.com के साथ