सालों से चल रहे ये 6 TV रियलिटी शोज


By Shradha Upadhyay29, Apr 2024 02:40 PMjagran.com

टीवी रियलिटी शोज

जिस तरह टीवी सीरियल्स का लोगों के सिर जूनून सवार होता है। ठीक उसी तरह रियलिटी शोज भी दर्शक खूब पसंद करते हैं।

लंबे चले ये रियलिटी शो

तो आज हम आपको टीवी के सबसे लंबे समय तक चलने वाले रियलिटी शोज की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। जिनमे से कुछ तो अभी भी चल रहे हैं।

बिग बॉस

सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के अबतक 17 सीजन आ चुके हैं। ये शो अभी भी चल रहा है। शो 2006 में शुरू हुआ था।

खतरों के खिलाडी

रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाडी' 2008 से शुरू होकर सालों से अभी तक चल रहा है। इसके अबतक 14 सीजन आ चुके हैं।

इंडियन आइडल

2004 में ऑन एयर हुआ सिंगिग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' ने अपने 14 सीजन पूरे कर लिए हैं।

इंडियाज गॉट टेलेंट

पॉपुलर रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टेलेंट' 2009 में शुरू हुआ था। इसके अभीतक 10 सीजन आ चुके हैं।

झलक दिखला जा

फेमस डांसिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' 2006 में शुरू हुआ था। शो ने अपने अबतक 11 सीजन पूरे कर लिए हैं।

केबीसी

अमिताभ बच्चन का पॉपुलर रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सालों से अभी तक आ रहा है। जल्द इसका 16वां सीजन शुरू होगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ