Lok Sabha Election 2024: पहले चरण का मतदान आज, 102 सीटों पर जारी वोटिंग


By Amrendra Kumar Yadav19, Apr 2024 12:03 PMjagran.com

लोकसभा चुनाव

लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व चुनाव होते हैं, देश की 18वीं लोकसभा के लिए पहले चरण के मतदान आज से शुरू हो रहे हैं और इसके लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है।

पहले चरण का मतदान

पहले चरण की वोटिंग में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में वोटिंग जारी है। इसके लिए 102 सीटों पर मतदान किया जा रहा है।

शाम 5 बजे तक वोटिंग

वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू है और शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। हालांकि जो लोग लाइन में लगे हुए होंगे और 5 बजे तक नंबर नहीं आया तो ऐसे लोगों के लिए 1 घंटा अतिरिक्त समय मिलेगा।

उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग

पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान जारी है, इन सीटों में सहारनपुर, मुरादाबाद, कैराना, बिजनौर, नगीना, पीलीभीत,रामपुर, मुजफ्फरनगर में वोटिंग हो रही है।

बिहार की 4 सीटों पर वोटिंग

वहीं बिहार की 4 सीटों पर वोटिंग हो रही है, इन सीटों में औरंगबाद, जमुई, नवादा और गया में वोटिंग जारी है।

पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर वोटिंग

पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर मतदान जारी है, यहां की जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार सीट पर वोटिंग हो रही है।

राजस्थान की 12 सीटों पर वोटिंग

वहीं राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान जारी है। इन सीटों में बीकानेर, गंगानगर, चुरू, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, नागौर और अन्य सीटों पर मतदान जारी है।

मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर वोटिंग

वहीं मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर भी वोटिंग जारी है, इन सीटों में जबलपुर, शहडोल, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सीधी और मंडला सीट हैं।

18वीं लोकसभा के लिए इन देश की 102 सीटों पर मतदान जारी है, चुनाव से जुड़े ऐसे ही अपडेट्स के लिए जुड़े रहें हमारे साथ JAGRAN.COM पर

मुख्तार की कहानी तस्वीरों की जुबानी