वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपनी जेब में इन छोटी-छोटी चीजों को रखने से व्यक्ति को कई तरह के लाभ मिल सकते हैं।
ऐसे में जानते हैं कि वास्तु के मुताबिक, घर में तिजोरी को रखने का सही स्थान क्या होना चाहिए। ताकि जीवन में कभी आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की तिजोरी को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। अपने लॉकर को इस प्रकार रखें कि उसका दरवाजा उत्तर की ओर खुलना चाहिए।
आप अपनी तिजोरी में भगवान जी की प्रतिमा भी स्थापित कर सकते हैं। ऐसा करने से व्यक्ति की तिजोरी कभी खाली नहीं रहती।
नियमित रूप से भगवान की प्रतिमा को तिजोरी से निकाल कर साफ करें और नियमित रूप से उनकी पूजा-अर्चना करें।
सुपारी को धार्मिक अनुष्ठानों में विशेष रूप से प्रयोग किया जाता है। पूजा की पूर्ण और अखंडित सुपारी को गौरी-गणेश का रूप माना जाता है।
ऐसे में पूजा के बाद उस सुपारी को तिजोरी में रख सकते हैं। इससे व्यक्ति के लिए धन आगमन के मार्ग खुलते हैं।
वास्तु के अनुसार, अपनी तिजोरी को अंदर से लाल रंग से रंगना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को धन संबंधी समस्याओं के छुटकारा मिल सकता है।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com