विदेशी Lisa Ray का देसी अंदाज है गजब


By Akanksha Jain04, Apr 2024 03:45 PMjagran.com

फेमस एक्ट्रेस लीसा रे

फेमस एक्ट्रेस लीसा रे कापी ज्यादा चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल और फिल्मों में भी काम किया है।

बर्थ-डे स्पेशल

आज यानी 4 अप्रैल को लीसा रे अपना 51वां जन्मदिन मना रहीं हैं। जिसके चलते आज हम आपको देसी लुक्स दिखाएंगे।

कैंसर को दी मात

आपको बता दें कि लीसा रे का नाम उन सेलेब्स की लिस्ट में आता है जिन्होंने कैंसर को मात दी है। तो चलिए देखते हैं लीसा के देसी लुक्स-

लीसा का देसी लुक

वेस्टर्न हो या फिर इंडियन लीसा का हर आउटफिट काफी ज्यादा शानदार होता है, लेकिन लीसा इंडियन आउटफिट में काफी सुंदर लगती हैं। 

साड़ी में लगती हैं कमाल

लीसा रे के पास साड़ी का शानदार कलेक्शन है। आप भी इस तरह की सेक्विन साड़ी को कैरी कर सकती हैं।

लीसा का कफ्तान लुक

समर के लिए आप लीसा रे की तरह कफ्तान लुक कैरी कर सकती हैं। गर्मियों में कफ्तान काफी ज्यादा कूल लुक देते हैं।

सेसी ब्लाउज डिजाइन

साड़ी के साथ अगर आप हॉट और सेसी ब्लाउज डिजाइन भी कॉपी कर सकती हैं। एक्ट्रेस के ये लुक्स काफी शानदार है। 

आप भी लें फैशन टिप्स

लीसा रे का फैशन सेंस काफी ज्यादा शानदार है। आप भी एक्ट्रेस के इन लुक्स को कॉपी कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ