Manoj Kumar की इस सीख ने धर्मेंद्र को बना दिया हीरो


By Priyam Kumari05, Apr 2025 01:45 PMjagran.com

पद्मश्री एक्टर Manoj Kumar

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं हैं। उनका जाना बॉलीवुड के लिए एक बहुत ही बड़ी क्षति है। वह न सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर थे, बल्कि एक अच्छे स्क्रीनराइटर, निर्देशक और लिरिसिस्ट भी थें।

Manoj Kumar का करियर

मनोज कुमार ने साल 1957 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कम लेकिन यादगार फिल्में दी हैं।

मनोज की धर्मेंद्र से कैसे हुई मुलाकात?

दिग्गज अभिनेता का बॉलीवुड करियर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। हालांकि, जब वह खुद फिल्मों में अपना बड़ा नाम कमाने के लिए मेहनत कर रहे थे, तब उनकी मुलाकात धर्मेंद्र से हुई थी।

मनोज और धर्मेंद्र की दोस्ती

बता दें कि मनोज कुमार और धर्मेंद्र की इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच दोस्ती गहरी हो गई। इतना ही नहीं, दोनों ने मिलकर बहुत अच्छा और बुरा समय देखा।

राइटिंग के दम पर बनाई पहचान

मनोज कुमार ने करियर की शुरुआत में इंडस्ट्री में अपने राइटिंग टैलेंट के दम पर कैसे भी अपने खर्चा-पानी निकाल लेते थे। हालांकि, उस समय धर्मेंद्र के पास कोई भी रोल नहीं हुआ करता था, जो उन्हें भूख-प्यास से बचा सके।

धर्मेंद्र ने मान ली थी हार

धर्मेंद्र अपने करियर में काफी संघर्ष कर रहे थे, लेकिन उन्हें उस वक्त कुछ सफलता नहीं मिली। इसलिए उन्होंने अपना मन बना लिया कि वह अपना सामान पैक करके वापस लौट जाएंगे।

धर्मेंद्र ने घर जाने का लिया फैसला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र सफल न होने के कारण पंजाब जाने के लिए ट्रेन में बैठ चुके थे, लेकिन मनोज कुमार को जब यह बात पता चली, तब वह तुरंत अपने दोस्त को रोकने के लिए स्टेशन पहुंच गए।

मनोज ने धर्मेंद्र को दी सीख

बता दें कि मनोज कुमार जल्दबाजी में स्टेशन पहुंचकर धर्मेंद्र को समझाया कि वह हिम्मत रखे, वक्त जरूर बदलेगा। इस सीख के बाद धर्मेंद्र ने सोच-समझकर रुकने का फैसला लिया।

1960 में धर्मेंद्र बनें सुपरस्टार

हालांकि, इतना सब होने के बाद धर्मेंद्र ने फिल्मों में अपने किस्मत दोबारा दोहराई और कुछ समय बाद धर्मेंद्र की किस्मत पलट गई और उन्हें फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे मिली। यह फिल्म काफी सुपरहिट रही और एक्टर ने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली।

मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram & IMDb