नरगिस फाखरी की इन तस्वीरों से सीखें ड्रेसिंग सेंस


By Prakhar Pandey30, Aug 2022 12:27 PMjagran.com

एडिक्टिंग ब्लू

नरगिस इस नीले रंग की कट आउट ड्रेस में बहुत ही प्यारी लग रही हैं। फैंस को उनकी इस फोटो से एडिक्शन हो रहा है।

अट्रैक्टिव ड्रेसिंग सेंस

एक्ट्रेस ने इस तस्वीर में मल्टी टियर्ड रफल्स के साथ स्ट्रैपी येलो ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वो बेहद आकर्षक लग रही हैं।

एलिगेंट ब्यूटी

दीवा ने इस बार मोनोक्रोमेटिक आउटफिट अपनाया है। इस तस्वीर में नरगिस ने ब्राउन ड्रेस वेस्ट बेल्ट के साथ पहनी है।

ऑफ शोल्डर ड्रेस

नरगिस को आप इस तस्वीर में पिंक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने हुए देख सकते हैं, जिसमें वो किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं।

प्लीटेड सेमी- शियर ड्रेस

एक्ट्रेस ने इस पिक्चर में प्लीटेड सेमी- शियर ड्रेस पहनी है, जिसमें उनकी ब्यूटी निखर कर सामने आ रही है।

पिंक रेड शूट

नरगिस का ये देसी कुड़ी वाला लुक बेहद प्यारा है। पिंक रेड सूट पहनी एक्ट्रेस बिल्कुल ब्लूमिंग फ्लावर लग रही हैं।

प्लाजो सेट

दीवा ने इस तस्वीर में सिल्वर कलर का प्लाजो सेट पहन रखा है, जो उन पर काफी प्यारा लग रहा है।

लेडी इन ब्लैक ड्रेस

एक्ट्रेस ने इस फोटो में ऑफ शोल्डर वन स्लीव ड्रेप्ड ड्रेस पहन रखी है, जिसमें वो किसी एंजल से कम नहीं लग रहीं।

All Photo Credits: Instagram