लाल किताब के इन उपायों से हो जाएंगे मालामाल


By Amrendra Kumar Yadav28, May 2024 04:01 PMjagran.com

ज्योतिष शास्त्र का हमारे जीवन में महत्व

ज्योतिष शास्त्र का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है, ज्योतिष शास्त्र में बहुत से उपायों के बारे में बताया गया है जिनका पालन करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

लाल किताब

ज्योतिष शास्त्र में लाल किताब का अत्यधिक महत्व है। इस किताब में बहुत से उपायों के बारे में बताया गया है, जिनको अपनाने से जीवन की परेशानियों से छुटकारा मिलता है और धन संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

सभी कष्ट होते हैं दूर

मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए और उन्हें लाल चोला अर्पित करना चाहिए। इसके साथ ही बरगद के पेड़ के पत्ते का दीपक हनुमान जी के समक्ष जलाएं।

11 शनिवार या मंगलवार करें यह उपाय

यह उपाय शनिवार या मंगलवार के दिन करना चाहिए। इस उपाय को करने से जीवन के कष्टों से छुटकारा मिलता है और करियर में वृद्धि के योग बनते हैं।

केसर या चंदन का तिलक लगाएं

लाल किताब के एक उपाय के अनुसार, जब घर से कहीं बाहर जा रहे हैं तो केसर या चंदन का तिलक लगाकर बाहर निकलें, ऐसा करने से कार्यों में सफलता मिलती है।

लाल किताब के उपाय

वहीं लाल किताब के उपायों को करने के लिए सोमवार और मंगलवार का दिन बहुत उत्तम माना गया है। पूर्णिमा, अमावस्या और संक्रांति पर भी इससे जुड़े उपाय कर सकते हैं।

आर्थिक तंगी से छुटकारा

आर्थिक रूप से परेशानी का सामना कर रहे हैं तो कन्याओं को हरे रंग का रुमाल दान करें। इसके अलावा रात में सोने से पहले किसी बर्तन में जौ भरकर रखें और सुबह किसी जानवर को खिला दें।

शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय

लाल किताब में शनि देव को प्रसन्न करने के कुछ उपाय भी बताए गए हैं, इसके लिए काले कुत्ते को रोटी खिलानी चाहिए।

लाल किताब के इन उपायों को करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM