लाल किताब के ये टोटके, चमका सकते हैं किस्मत


By Farhan Khan17, May 2023 04:22 PMjagran.com

कड़ी मेहनत

जीवन में हर व्यक्ति कड़ी मेहनत करता है। लेकिन कई बार उसे मेहनत का पूर्ण फल नहीं मिल पाता।

सफलता

लाल किताब में कई ऐसे टोटके की बात की गई है, जो आपको सफलता के द्वार तक तो पहुंचाएगी ही।

गृह क्लेश

इसके अलावा पारिवारिक, आर्थिक, स्वास्थ्य, कार्यक्षेत्र, व्यापार, शादी, और शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं से भी मुक्ति दिलाएगी।  

गाय

गाय को रोजाना हरा चारा खिलाने से जीवन की सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं और घर में सुख-शांति का वास होता है।  

पैसा

अगर घर में पैसा नहीं टिकता है और मानसिक रूप से परेशान हैं तो सिरहाने तांबे का बर्तन रखें और उसमें लाल चंदन डाल दें। अगले दिन सुबह उसे तुलसी के पौधे में चढ़ा दें।

पीपल

सार्वजनिक स्थान जैसे मंदिर, पार्क आदि में पीपल या बरगद का पेड़ लगाए और उसे नियमित रूप से पानी देते रहे। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन से दु:ख छू मंतर हो जाएगा।  

कन्याएं

अगर कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी से परेशान है तो 21 शुक्रवार 9 वर्ष तक की पांच कन्याओं को खीर और मिश्री का प्रसाद खिलाएं।

बीमार

अगर कोई व्यक्ति लंबी बीमारी से परेशान है तो रविवार की रात एक कटोरी दूध सिरहाने रखकर सो जाएं. सोमवार सुबह उस दूध को पीपल की जड़ में डाल दें।

भोजन कराना

अगर आप किसी कुष्ठ रोगी, अनाथ बालक या भिखारियों को शनिवार और रविवार के दिन भोजन करवाते हैं और उन्हें दान देते हैं तो ऐसा करने से विशेष लाभ होता है।