2024 में लाल किताब से जुड़े ये 5 टोटके लाएंगे खुशहाली


By Farhan Khan25, Dec 2023 11:00 AMjagran.com

लाल किताब

लाल किताब के कुछ ऐसे टोटके हैं जिन्हें अपनाने से नकारात्मकता तो दूर होती ही है साथ ही व्यक्ति का सोया हुआ भाग्य भी जाग जाता है।

अचूक टोटके

व्यक्ति के जीवन में ग्रह नक्षत्र की बुरी दशा हो या फिर किसी भी प्रकार का कुंडली में दोष। इन सभी समस्याओं को दूर करने में लाल किताब के अचूक टोटके मदद करेंगे।

संकट से मुक्ति

संकटों से दूर रहने के लिए व्यक्ति को 5 मंगलवार तक हनुमान जी को चोला अर्पित करना होगा। वहीं मंगलवार और शनिवार के दिन बरगद का पत्ता लें और उस पर आटे का दीपक जलाएं।

सुंदरकांड का पाठ

इसके बाद इस दीपक को हनुमान के मंदिर में रख कर सुंदरकांड का पाठ करें। इस उपाय को लगातार करने से आपके सभी संकट छूमंतर हो जाएंगे।

तरक्की के कई अवसर

नए साल के पहले दिन अपने ऊपर से पानी वाले नारियल को 21 बार वार लें। अब इस नारियल को किसी धार्मिक वाली जगह पर जा कर जला दें।

परिवार खुशहाल

ऐसा करने से व्यक्ति के परिवार के सभी आने वाले संकट तो टल जाएंगे ही साथ ही तरक्की के कई नए रास्ते खुल जाएंगे।

दोष से निजात

दोष से मुक्ति पाने के लिए शनिवार के दिन कांसे के कटोरे में सरसों का तेल लें और उसमें एक सिक्का डाल दें. अब इसमें अपनी परछाई देखें. फिर इस तेल को दान कर दें।

सभी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

यदि कोई व्यक्ति किसी अर्थी के साथ श्मशान जाता है तो लौटते वक्त वहां पर कुछ सिक्के फेंक दें. पर ध्यान रखें कि इन्हें पलट कर ना देखें। इस टोटके सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com