लाल किताब के कुछ ऐसे टोटके हैं जिन्हें अपनाने से नकारात्मकता तो दूर होती ही है साथ ही व्यक्ति का सोया हुआ भाग्य भी जाग जाता है।
व्यक्ति के जीवन में ग्रह नक्षत्र की बुरी दशा हो या फिर किसी भी प्रकार का कुंडली में दोष। इन सभी समस्याओं को दूर करने में लाल किताब के अचूक टोटके मदद करेंगे।
संकटों से दूर रहने के लिए व्यक्ति को 5 मंगलवार तक हनुमान जी को चोला अर्पित करना होगा। वहीं मंगलवार और शनिवार के दिन बरगद का पत्ता लें और उस पर आटे का दीपक जलाएं।
इसके बाद इस दीपक को हनुमान के मंदिर में रख कर सुंदरकांड का पाठ करें। इस उपाय को लगातार करने से आपके सभी संकट छूमंतर हो जाएंगे।
नए साल के पहले दिन अपने ऊपर से पानी वाले नारियल को 21 बार वार लें। अब इस नारियल को किसी धार्मिक वाली जगह पर जा कर जला दें।
ऐसा करने से व्यक्ति के परिवार के सभी आने वाले संकट तो टल जाएंगे ही साथ ही तरक्की के कई नए रास्ते खुल जाएंगे।
दोष से मुक्ति पाने के लिए शनिवार के दिन कांसे के कटोरे में सरसों का तेल लें और उसमें एक सिक्का डाल दें. अब इसमें अपनी परछाई देखें. फिर इस तेल को दान कर दें।
यदि कोई व्यक्ति किसी अर्थी के साथ श्मशान जाता है तो लौटते वक्त वहां पर कुछ सिक्के फेंक दें. पर ध्यान रखें कि इन्हें पलट कर ना देखें। इस टोटके सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com