बॉक्स ऑफिस से लेकर ओटीटी पर तहलका मचाने वाली फिल्म 'लापता लेडीज' में फूल का किरदार निभाने वाली लड़की तो हर किसी को याद होगी। जिसकी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।
महज 16 साल की नीतांशी गोयल बेहद कम उम्र में काफी पॉपुलर हो गई हैं। एक्ट्रेस कई टीवी सीरियल्स समेत फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं।
नीतांशी गोयल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। और अपने ब्यूटीफुल लुक्स को लेकर सेंसेशन बनी रहती हैं। उनका हर लुक शानदार होता है।
आज हम आपको लापता लेडीज की फूल से फेमस हुई नीतांशी के ट्रेंडी सलवार- सूट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें यंग गर्ल्स ट्राई कर सकती हैं।
अभिनेत्री पिंक कलर के ए लाइन सूट में ब्यूटीफुल लग रही हैं। सूट के यॉक पर थ्रेड वर्क किया हुआ है। जो काफी खूबसूरत लग रहा है।
इस तरह के ब्लैक पेंट सूट के साथ सिल्क दुपट्टा लुक काफी ट्रेंड में रहते हैं। न्यूली मैरिड इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।
नीतांशी पर्पल कलर के सिंपल अफगानी सूट में भी गॉर्जियस लग रही हैं। सूट के दुपट्टे में मिरर लेस लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव बना रही है।
गर्मियों के लिए फूल का प्रिंटेड हैवी घेर शरारा सूट बेस्ट रहेगा। आप इसे किसी भी मौके पर कैरी करके खुद को प्रिटी लुक दे सकती हैं।