कुमकुम भाग्य फेम Dolly Sohi का कैंसर के चलते हुआ निधन


By Shradha Upadhyay08, Mar 2024 02:32 PMjagran.com

फेमस टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही डेथ

आज 8 मार्च की सुबह टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई। टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही का 48 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर के चलते निधन हो गया।

कुछ देर पहले हुई थी बहन की मौत

वही आपको ये सुनकर हैरानी होगी की डॉली की मौत से एक दिन पहले उनकी बहन अमनदीप सोही का पीलिया के चलते दुनिया को अलविदा कर गई थीं। ऐसे में दोनों बहनों की एक साथ मौत की खबर सुनकर उनका परिवार और फैंस सदमे में हैं।

हिट शोज में काम

आपको बता दें डॉली सोही ने कुमकुम भाग्य, देवों के देव महादेव, कलश, परिणीति और झांसी की रानी जैसे हिट शोज में काम किया था।

डॉली इमोशनल पोस्ट

अपनी मौत से कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी। जिसमें उन्होंने लिखा- प्रार्थना दुनिया का सबसे बड़ा वायरलेस कनेक्शन है, जो कि चमत्कार की तरह काम करता है। और मुझे आप लोगों की दुआओं की जरूरत है।

छह महीने पहले पता चला कैंसर

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए डॉली के भाई ने बताया था कि उनकी बहन को 6 महीने पहले ही सर्वाइकल कैंसर के होने का पता लगा था। जिसके बाद से ही उनका लगातार इलाज चल रहा था।

अस्पताल में इलाज

बताया जा रहा है अभी कुछ दिन पहले उनको सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। और इलाज के बाद वो ठीक थीं। लेकिन अचानक आज उनकी मौत हो गई।

शूटिंग में दिक्कत

बीमारी का पता लगने के बाद से डॉली की कीमोथेरेपी चल रही थी। जिसकी वजह से वो शूट नहीं कर पा रही थीं। और इसी वजह से उनको शो छोड़ना पड़ा था।

डॉली शादी

डॉली सोही ने NRI अवनीत धनोवा से शादी की थी। लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच दूरियां बनने लगी। डॉली के एक बेटी 'एमली' भी है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ