कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस के साड़ी लुक्स देखकर कहेंगी Wow


By Akshara Verma19, Apr 2025 09:00 PMjagran.com

Shraddha की स्टनिंग साड़ियां

कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस Shraddha Arya जल्द ही इंडस्ट्री में दोबारा काम करना शुरू करने वाली हैं, जी हां। एक्ट्रेस अपनी साड़ियों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। आइए नजर डालते हैं।

हैवी बॉर्डर

Shraddha Arya इस रेड हैवे बॉर्डर साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही, एक्ट्रेस का नेकलेस लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है। नई नवेली दुल्हन डार्क बोल्ड मेकअप के साथ साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।

सिल्क साड़ी

महिलाएं टाइट बन हेयर स्टाइल और हैवी ज्वेलरी के साथ एक्ट्रेस की साड़ी को पहनकर शादी में रॉयल लुक ले सकती हैं। यह साड़ी देखने में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

साटन साड़ी

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ आप साटिन साड़ी को कैरी कर सकती हैं। Shraddha ने डिजाइनर इयररिंग्स के साथ लुक को कंप्लीट किया है।

लहंगा स्टाइल साड़ी

एक्ट्रेस ने बनारसी साड़ी को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए पल्लू को लहंगा स्टाइल में कैरी किया है। महिलाएं फंक्शन में इस स्टाइल को कॉपी करके गॉर्जियस लुक ले सकती हैं।

लाइट वेट साड़ी

पिंक कलर की साड़ी में एक्ट्रेस ग्लैमरस लुक कैरी कर रही हैं। यंग गर्ल्स कॉलेज पार्टी या इवेंट में हॉट और सेसी दिखने के लिए एक्ट्रेस के लुक को कॉपी कर सकती हैं।

एंब्रॉयडरी नेट साड़ी

डिजाइनर नेट साड़ी के साथ Shraddha ने फ्लोरल ब्लाउज को कैरी किया है। ऐसे ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है। यंग गर्ल्स फंक्शन और शादी में एक्ट्रेस के इन ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।

शिमरी नेट साड़ी

क्या आप शादी-फंक्शन में फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं? अगर हां, तो एक्ट्रेस की यह स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देने वाली साड़ी आपके लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है।

एक्ट्रेस Shraddha Arya के यह साड़ी डिजाइन यंग गर्ल्स के साथ - साथ महिलाओं के लिए भी परफेक्ट हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@sarya12)