इन दिनों आईपीएल का क्रेज हर जगह देखा जा सकता है, बीते दिन आईपीएल का 26वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया।
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स में 6 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में पहले लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए।
इस मुकाबले में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की, कुलदीप की फिरकी के आगे लखनऊ के बल्लेबाज पस्त नजर आए।
कुलदीप ने 4 ओवर में महज 20 रन देकर 3 विकेट झटके। कुलदीप ने राहुल, स्टोइनिस और निकोलस पूरन को चलता किया।
कुलदीप के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए, इस मुकाबले में कुलदीप ने 5 की औसत से रन खर्च किए।
इस मुकाबले में आयूष बडोनी ने शानदार पारी खेली, बडोनी ने 35 गेंदों में 55 रनों की आक्रमक पारी खेली। इसके अलावा कप्तान के एल राहुल ने भी 22 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली।
वहीं दिल्ली की तरफ से कप्तान ऋषभ पंत और जैक फ्रेसर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। फ्रेसर ने 55 और पंत ने 41 रनों की पारी खेली।
ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, पृथ्वी ने 22 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली और इस दौरान 6 चौके जड़े।
दिल्ली बनाम लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले में कुलदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी की। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com