इस महीने की 30 तारीख से एशिया कप का आगाज होने वाला है। ऐसे में भारत के लिए एक दुखभरी खबर है।
भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव नेट पर प्रैक्टिस करते वक्त चोटिल हो गए जिस वजह से वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलने में असमर्थ रहे।
उनकी जगह पर स्पिनर रवि बिश्नोई को मौका दिया गया, पहले भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरने वाली थी।
हालांकि भारत को इस मैच में दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में 5 मैचों की इस टी20 सीरीज में वेस्ट इंडीज ने 2-0 से बढ़त बना ली है।
भारतीय टीम लंबे समय से खिलाड़ियों की चोट से परेशान रही है। ऐसे में कुलदीप यादव का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है।
ये खिलाड़ी इससे पहले ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट के चलते बाहर हैं।
चोट के चलते तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी काफी दिनों से टीम से बाहर हैं। हालांकि आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में वह बतौर कप्तान वापसी करेंगे।
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अपनी बेहतरीन फिरकी के लिए जाने जाते हैं। उनके खाते में वनडे में 141 और टी20 में 47 विकेट हैं।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com