जल जाएंगी मोहल्ले की आंटियां, पहनें Kriti Sanon जैसी Hot साड़ियां


By Shradha Upadhyay10, Sep 2024 01:00 PMjagran.com

हिट और हॉट अभिनेत्री कृति सेनन

कृति सेनन बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री हैं। जिन्होंने 'हीरोपंती' से अपना डेब्यू किया था। एक्ट्रेस तेलुगु फिल्म में भी काम कर चुकी हैं।

फैशन क्वीन कृति सेनन

कृति बेहतरीन अदाकारी के साथ फैशन सेंस से भी दीवाना बनाए रहती हैं। उनकी हाइट पर्सनालिटी पर हर ऑउटफिट अट्रैक्टिव लगता है।

कृति सेनन हॉट साड़ियां

आज हम आपको एक्ट्रेस की हॉट साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप त्योहारों के सीजन में पहनकर यूनिक दिख सकती हैं।

सिक्विन नेटिड साड़ी

अभिनेत्री की सिक्विन नेटिड साड़ी हाल्टर नेक ब्लाउज काफी बोल्ड लुक दे रहा है। इसमें आप भी कृति के जैसी शानदार दिखेंगी।

रेडी टू वियर साड़ी

लंबी लड़कियों पर इस तरह की रेडी टू वियर साड़ियां काफी अट्रैक्टिव लुक देती हैं। इन्हें आप फेस्टिव सीजन में पहनकर गॉर्जियस नजर आ सकती हैं।

प्रिंटेड साड़ी लुक

यंग गर्ल्स इस तरह की प्रिंटेड साटन साड़ी ऑफ शोल्डर ब्लाउज में ग्लैमर का तड़का लगा सकती हैं। ये साड़ियां ईजी टू वियर होती हैं।

मिरर बॉर्डर साड़ी

कृति का ब्लैक मिरर बॉर्डर साड़ी लुक शानदार लग रहा है। ऐसी साड़ियां वेडिंग से लेकर फेस्टिवल हर जगह खिलती हैं।

प्लेन साड़ी लुक

काफी लोगों को प्लेन साड़ी पहनना भी बेहद पसंद होता है। ऐसे में आप अभिनेत्री की पिंक साड़ी से आइडिया ले सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ