कृति सेनन ने हाल में अपने इंस्टा पेज पर फ्रांस वेकेशन की तस्वीरों को शेयर किया है। फोटो में आप एक्ट्रेस के पीछे 'एफिल टावर' देख सकते हैं।
कृति की फोटोज को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस ने वेकेशन के दौरान खूब मस्ती की होगी। फोटो में आप उनका मस्ती भरा अंदाज़ देख सकते हैं।
कृति सेनन फैमिली संग अपनी फ्रांस वेकेशन एन्जॉय करने गई थीं। फोटो में उनको फैमिली संग देखा जा सकता है।
कृति सेनन इस फोटो में सूरज की तरफ देखते हुए बेहद स्टाइलिश पोज दे रही हैं।
फोटो में एक्ट्रेस ने रग्ड जींस संग वाइट कलर का क्रॉप टॉप पहना हुआ है। जिसे देखकर फैंस सेक्सी बोल रहे हैं।
कृति और उनकी माँ गीता सेनन इस फोटो में पाउट बनाते हुए फोटो क्लिक करा रही हैं।