कृति सेनन बॉलीवुड की हिट अभिनेत्रियों में से एक हैं। जो कि अपनी शानदार एक्टिंग और लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचाए रहती हैं।
अपने ग्लैमरस लुक्स के चलते अभिनेत्री को फैंस फैशनिस्टा क्वीन कहते हैं। कृति की ड्रेसेज का अलग ही अंदाज होता है।
आज हम आपको कृति सेनन की हॉट व्हाइट ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप कैरी करके खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं।
इस व्हाइट कलर की शर्ट स्टाइल ड्रेस लांग बूट में कृति बेहद स्मार्ट नजर आ रही हैं। आप भी इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।
सर्दियों में एक्ट्रेस की तरह जीरो नेक ड्रेस आपको सर्दी से बचाने के साथ काफी स्टाइलिश लुक देगी। इसके साथ डीवा का बोल्ड मेकअप सूट कर रहा है।
बॉडीकॉन ड्रेस इस तरह की बॉडीकॉन ड्रेस भी आपकी पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। आप इस लुक से भी आइडिया ले सकती हैं।
इस क्रिसमस पार्टी में आप कृति सेनन की तरह कट आउट ड्रेस से पार्टी में आग लगा सकती हैं।
शार्ट श्रग ड्रेस इस तरह की शार्ट ड्रेस के साथ श्रग और मैचिंग लांग बूट आपको एकदम डिफरेंट और अट्रैक्टिव लुक देगा।