इस क्रिसमस Kriti Sanon की 8 व्हाइट ड्रेसेज में दिखे स्टाइलिश


By Shradha Upadhyay20, Dec 2023 10:30 AMjagran.com

हिट अभिनेत्री कृति

कृति सेनन बॉलीवुड की हिट अभिनेत्रियों में से एक हैं। जो कि अपनी शानदार एक्टिंग और लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचाए रहती हैं।

फैशनिस्टा क्वीन कृति

अपने ग्लैमरस लुक्स के चलते अभिनेत्री को फैंस फैशनिस्टा क्वीन कहते हैं। कृति की ड्रेसेज का अलग ही अंदाज होता है।

कृति क्रिसमस ड्रेसेज लुक्स

आज हम आपको कृति सेनन की हॉट व्हाइट ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप कैरी करके खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं।

शर्ट स्टाइल ड्रेस

इस व्हाइट कलर की शर्ट स्टाइल ड्रेस लांग बूट में कृति बेहद स्मार्ट नजर आ रही हैं। आप भी इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

जीरो नेक ड्रेस

सर्दियों में एक्ट्रेस की तरह जीरो नेक ड्रेस आपको सर्दी से बचाने के साथ काफी स्टाइलिश लुक देगी। इसके साथ डीवा का बोल्ड मेकअप सूट कर रहा है।

बॉडीकॉन ड्रेस

बॉडीकॉन ड्रेस इस तरह की बॉडीकॉन ड्रेस भी आपकी पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। आप इस लुक से भी आइडिया ले सकती हैं।

कट आउट ड्रेस

इस क्रिसमस पार्टी में आप कृति सेनन की तरह कट आउट ड्रेस से पार्टी में आग लगा सकती हैं।

शार्ट श्रग ड्रेस

शार्ट श्रग ड्रेस इस तरह की शार्ट ड्रेस के साथ श्रग और मैचिंग लांग बूट आपको एकदम डिफरेंट और अट्रैक्टिव लुक देगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ