कृति सेनन बॉलीवुड की हिट और फिट अभिनेत्री हैं। जो कि अपने अबतक के करियर में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं।
एक्टिंग के अलावा डीवा के ग्लैमरस लुक्स के भी फैंस दीवाने हैं। कृति के पास वेस्टर्न ड्रेसेज का शानदार कलेक्शन है।
आज हम आपको एक्ट्रेस की स्टाइलिश ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जो कि लांग हाइट गर्ल्स पर बेहद खूबसूरत दिखेंगी।
कृति ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक इन व्हाइट स्कर्ट टॉप विद टाई में अपना क्लासी लुक शेयर किया है। जिसे आप ऑफिस में ट्राई कर सकती हैं।
एक्ट्रेस का ब्लू कट आउट ड्रेस लुक बेहद हॉट लग रहा है। डीवा का ये लुक पार्टी के लिए परफेक्ट है।
इस नियोन कलर के को-ऑर्ड सेट में कृति का ग्लैमरस लुक लंबी लड़कियों के लुक में चार चांद लगा देगा।
इस तरह की हाई नेक मैट्रिक्स ड्रेस भी लांग हाइट के लिए बेस्ट ऑप्शन है। एक्ट्रेस ने इसके साथ बन हेयर स्टाइल पेयर किया हुआ है।
अभिनेत्री का साटन हाई स्लिट गाउन काफी सिज़लिंग लुक दे रहा है। आप इस लुक को जरूर ट्राई करें।