जैकी श्रॉफ की बेटी Krishna Jackie Shroff अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस के इयररिंग्स का स्टाइल सभी एक्ट्रेसेज से अलग होता है। आइए देखते हैं, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ इन खूबसूरत मून इयररिंग्स को कैरी करके अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाया है। आप साड़ी या स्टाइलिश एथनिक ड्रेस के साथ इयररिंग को कॉपी कर सकती हैं।
ऑफिस में फॉर्मल आउटफिट्स में क्लासी लुक कैरी करने के लिए आप एक्ट्रेस के इन स्टाइलिश गोल्डन स्टड इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं।
एक्ट्रेस के यह छोटे स्टाइलिश और अट्रैक्टिव डिजाइन वाले स्टड इयररिंग्स देखने में बेहद खूबसूरत लग रहे है। आप इन्हें वेस्टर्न से लेकर एथनिक आउटफिट्स पर स्टाइल कर सकती हैं।
यंग गर्ल्स क्लासी और स्टाइलिश लुक पाने के लिए एक्ट्रेस के इन सिल्वर हूप्स इयररिंग्स को ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैंं। यह इयररिंग अट्रैक्टिव लुक कैरी करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन हैं।
आजकल यह इयररिंग्स फैशन की दुनिया में ट्रेंड कर रहे है। ऐसे इयररिंग्स इंडो वेस्टर्न से लेकर लहंगे की चमक को दोगुनी कर देते है। ये आपके लुक में पार्टी में ग्लैमरस लुक देंगे।
Krishna के ये इयररिंग्स देखने में स्टाइलिश और खूबसूरत लग रहे है। आप सिंपल डिसेंट ड्रेस या क्लासी ड्रेस के साथ इन स्टेटमेंट इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस Krishna Jackie के यह स्टाइलिश इयररिंग्स यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@kishushroff)