IPL 2024: कोहली ने एम एस धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी


By Farhan Khan26, Mar 2024 06:56 PMjagran.com

विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज कोहली ने सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के छठे मैच में 49 गेंदों में 77 रन की उम्दा पारी खेली।

एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम

इस दौरान उन्होंने 11 चौके और दो छक्के भी जड़े। कोहली ने यह धमाकेदार पारी बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेली।

4 विकेट से मात दी

कोहली की पारी की मदद से आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से मात दी और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।

प्‍लेयर ऑफ द मैच

विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आईपीएल में यह 17वां मौका रहा जब कोहली को प्‍लेयर ऑफ द मैच खिताब से सम्मानित किया गया।

एमएस धोनी की बराबरी की

इसी के साथ विराट कोहली ने आईपीएल में भारतीयों द्वारा सबसे ज्यादा बार प्‍लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने के मामले में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बराबरी की।

17 बार प्लेयर ऑफ द मैच

आपको बता दें थाला के नाम से मशहूर एमएस धोनी को आईपीएल में 17 बार प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा बार आईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है।

पांचवें स्थान पर काबिज

रोहित शर्मा को 19 बार प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वैसे, आईपीएल में सबसे ज्यादा बार प्‍लेयर ऑफ द मैच पाने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली संयुक्‍त रूप से पांचवें स्थान पर काबिज हो गए हैं।

ऐसे में अब यह देखना होगा कि विराट कोहली आईपीएल 2024 में और कितने रिकॉर्ड्स बनाते हैं। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Paris Olympics से जुड़ी कुछ खास बातें यहां जानें