सर्दियों में जब हम सांस छोड़ते हैं, तो हमारे मुंह से धुआं जैसा कुछ निकलता है। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर ऐसा क्यों होता है? आइए जानें।
सर्दियों में जब हम सांस छोड़ते हैं, तो हमारे मुंह से निकली हुई भाप बाहर की ठंडी हवा के संपर्क में आ जाती है।
ठंडी हवा के कारण भाप के कण एक दूसरे के पास आ जाते हैं और छोटी-छोटी पानी की बूंदें बन जाती हैं।
ये ही बूंदें हमें धुआं जैसी दिखाई देती हैं। इसे हम भाप कहते हैं। वहीं गर्मियों में हवा का तापमान काफी ज्यादा होता है। इसलिए गर्मियों में मुंह से भाप नहीं निकलती।
सर्दियों में मुंह से भाप निकलना और गर्मियों में नहीं निकलना, यह सब हवा के तापमान पर निर्भर करता है।
कई रिसर्च पेपर में यह बात निकलकर सामने आई है कि मुंह से भाप निकलने के लिए सिर्फ तापमान ही नहीं बल्कि नमी भी जिम्मेदार है।
सर्दियों में मुंह से भाप निकलने के अलावा सर्दी से आप किस तरह से अपना बचाव कर सकते हैं, इस बात का भी ख्याल रखें।
सर्दी से बचने के लिए सुबह-शाम पर्याप्त गरम कपड़े पहने और गुनगुने गरम पानी का सेवन करें। इससे आप बीमार नहीं होंगे।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com