सर्दियों में मुंह से भाप निकलने की वजह जानेंगे तो चौंक जाएंगे


By Farhan Khan09, Jan 2025 07:00 AMjagran.com

सर्दियों में मुंह से क्यों निकलती है भाप?

सर्दियों में जब हम सांस छोड़ते हैं, तो हमारे मुंह से धुआं जैसा कुछ निकलता है। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर ऐसा क्यों होता है? आइए जानें।

ठंड में मुंह से भाप निकलने के कारण

सर्दियों में जब हम सांस छोड़ते हैं, तो हमारे मुंह से निकली हुई भाप बाहर की ठंडी हवा के संपर्क में आ जाती है।

भाप निकलने के वैज्ञानिक कारण

ठंडी हवा के कारण भाप के कण एक दूसरे के पास आ जाते हैं और छोटी-छोटी पानी की बूंदें बन जाती हैं।

गर्मियों में मुंह से नहीं निकलती भाप

ये ही बूंदें हमें धुआं जैसी दिखाई देती हैं। इसे हम भाप कहते हैं। वहीं गर्मियों में हवा का तापमान काफी ज्यादा होता है। इसलिए गर्मियों में मुंह से भाप नहीं निकलती।

मुंह से भाप के लिए हवा के तापमान का अहम रोल

सर्दियों में मुंह से भाप निकलना और गर्मियों में नहीं निकलना, यह सब हवा के तापमान पर निर्भर करता है।

मुंह से भाप के लिए नमी भी जिम्मेदार

कई रिसर्च पेपर में यह बात निकलकर सामने आई है कि मुंह से भाप निकलने के लिए सिर्फ तापमान ही नहीं बल्कि नमी भी जिम्मेदार है।

सर्दी से बचाव के उपाय  

सर्दियों में मुंह से भाप निकलने के अलावा सर्दी से आप किस तरह से अपना बचाव कर सकते हैं, इस बात का भी ख्याल रखें।

गुनगुने पानी का सेवन करें

सर्दी से बचने के लिए सुबह-शाम पर्याप्त गरम कपड़े पहने और गुनगुने गरम पानी का सेवन करें। इससे आप बीमार नहीं होंगे।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com