चकला-बेलन से जुड़ी इन बातों का रखें ख्याल


By Farhan Khan15, Sep 2024 05:00 PMjagran.com

वास्तु से जुड़े नियम

किचन में रखी हर एक चीज के लिए वास्तु से जुड़े नियम बताए गए है। इन नियमों का पालन न करने से जीवन में परेशानियां आ सकती हैं।

चकला-बेलन से जुड़ी खास बातें

वास्तु के अनुसार आज हम आपको चकला-बेलन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी माना जाता है।

खट-खट की आवाज न आएं

जब आप रसोई में चकला-बेलन का इस्तेमाल करके रोटी बना रहे हों, तो खट-खट की आवाज नहीं आनी चाहिए।

मां अन्नपूर्णा नाराज

खट-खट की आवाज आने से घर में दुर्भाग्य आ सकता है और मां अन्नपूर्णा भी नाराज हो सकती हैं। आप ऐसा करने से बचें।

टूटा चकला-बेलन इस्तेमाल न करें

घर की सुख समृद्धि बनाए रखने के लिए कभी भी टूटा हुआ चकला बेलन इस्तेमाल न करें। इससे आपके जीवन खुशहाली में बितेगा।

चकला-बेलन झूठे बर्तनों के साथ न रखें

चकला बेलन को झूठे बर्तनों के साथ न रखें। रोटी बनाने के बाद चकला बेलन को साफ पानी से धोएं।

आर्थिक स्थिति खराब

वास्तु शास्त्र में चकला-बेलन को बिना साफ किए रखना गलत माना गया है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है।

मंगलवार या शनिवार को न खरीदें

कभी भी चकला-बेलन मंगलवार या शनिवार को न खरीदें। आप बुधवार और गुरुवार के दिन चकला-बेलन खरीद सकते हैं।

चकला-बेलन से जुड़ी इन बातों का खास ख्याल रखें। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com