दुनिया भर में ट्विटर का नाम लेते ही उड़ती हुई नीली चिड़िया का Logo तुरंत दिमाग में आ जाता है।
हालांकि यह सच है कि ट्विटर की सफलता में इस नीली चिड़िया की भूमिका काफी अहम है, यह बात अलग है कि जब ट्विटर की शुरुआत हुई थी तो यह चिड़िया इसका हिस्सा नहीं थी।
जैक डोर्सी ने 2006 से पहले भी ट्विटर की कल्पना की थी, इसे अंग्रेजी के छोटे अक्षरों में twttr लिखा था और इसके आखिर में एक चिड़िया की चोंच निकली हुई थी।
इसके सह-संस्थापक बिज स्टोन निवेश करने के लिए सहमत हो गए लेकिन उन्हें यह लोगो और हरा रंग पसंद नहीं आया।
जब 2006 में ट्विटर लॉन्च किया गया था तो इसका Logo छोटे अक्षरों में ट्विटर के रूप में तैयार किया गया था, जिसे सिर्फ 1 दिन में लिंडा केविन ने डिजाइन किया था, यह लोगो 4 साल तक चला।
कंपनी ने सोचा कि यह एक ब्रांड के रूप में उभरे, इस चिड़िया को ट्विटर Logo में वर्ष 2010 में जोड़ा गया , यह चिड़िया हमिंग बर्ड की तरह दिखती थी।
कुछ और सालों के बाद अब कंपनी चाहती थी कि ऐसा लोगो तैयार हो, चिड़िया का मतलब खुद ट्विटर हो। यह काम डिजाइनर मार्टिन ग्रेजर को सौंपा गया था।
ग्रेसर ने इस चिड़िया के पंख, सिर, चोंच और पेट को एक हमिंग पक्षी के समान गोल किया, 2010 के बाद चिडि़या का रंग ब्लू ही रखा गया।