पुरुषों को होने वाले सबसे आम कैंसर के बारे में जानें


By Farhan Khan15, Jun 2025 12:00 PMjagran.com

कैंसर के लक्षण नजर आना

आज की खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान के चलते अधिकतर लोगों में कैंसर के साफ लक्षण देखने को मिलते हैं। कैंसर एक जानलेवा बीमारी है।

पुरुषों को होने वाले सबसे आम कैंसर

आज हम आपको पुरुषों को होने वाले सबसे आम कैंसर के बारे में बताएंगे, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें। आइए जानें।

मुंह का कैंसर

भारतीय पुरुषों को सबसे ज्यादा मुंह का कैंसर अपना शिकार बनाता है। यह कैंसर आमतौर पर गुटका चबाने, स्मोकिंग करने और पान मसाला खाने वालों में नजर आता है।

लंग्स कैंसर

इन दिनों भारतीय पुरुष सबसे ज्यादा फेफड़ों के कैंसर का शिकार हो रहे हैं, जो कि आमतौर पर स्मोकिंग के कारण होता है। इस कैंसर में सांस लेने में परेशानी होने लगती है।

पेट का कैंसर

महिलाएं जितना अपने खानपान का ख्याल रखती है। पुरुष खानपान के मामले में लापरवाह होते हैं। ऐसे में पुरुषों को पेट का कैंसर होने का खतरा ज्यादा बना रहता है।

प्रोस्टेट कैंसर

हाल में पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर के मामले में काफी तेजी देखने को मिली है। प्रोस्टेट कैंसर होने पर हड्डियों में दर्द, यूरिन में रक्त और यूरिन करने के दौरान स्ट्रेस होना आदि परेशानियां शामिल है।

अंडकोष का कैंसर

पुरुषों में जब अंडकोष की कोशिकाओं में असामान्य रूप से वृद्धि होने लगती है, तो इसे वृषण या अंडकोष का कैंसर कहा जाता है। इसमें अंडकोष में भारीपन होने जैसी परेशानी शामिल है।

स्किन कैंसर

पुरुषों को स्किन कैंसर भी हो सकता है। इस कैंसर में स्किन पर होने वाले तिल या मस्से के आकार में बदलाव देखने को मिलता है। आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com