अगर आप किसी से बेपनहां मोहब्बत करते हैं और उससे अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो उसे लाल गुलाब दें। इसके अलावा पहली बार किसी से अपने दिन की बात कहने जा रहे हैं, तो भी लाल गुलाब ही लेकर जाएं।
अगर आपका कोई बहुत अच्छा दोस्त है तो आप उसे इस मौके पर पिंक रोज़ गिफ्ट करें। फ्रेंडशिप के अलावा इस कलर के गुलाब आपका सामने वाले के प्रति आकर्षण को भी जाहिर करता है।
पील रंग का गुलाब देकर आप सामने वाले से दोस्ती की शुरुआत कर सकते हैं। कई सारी लव स्टोरीज़ की शुरुआत दोस्ती से ही होती है। वैसे पीला गुलाब सामने वाले के लिए आपकी केयर को भी जाहिर करने का जरिया होता है।
रोज डे के मौके पर अगर आपकी लाइफ में कोई ऐसा है जिसे आप थैंक्यू बोलना चाहते हैं, तो उसे पिच कलर का गुलाब दे सकते हैं या फिर किसी की खूबसूरती की तारीफ भी इस कलर के गुलाब देकर कर सकते हैं।
ऑरेंज कलर का गुलाब उत्साह और पैशन का प्रतीक होता है। इसके अलावा अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो उसे ये बताने के लिए आप रोज डे के मौके पर ऑरेंज कलर का गुलाब दें। जुंबा से कुछ कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
किसी को सफेद गुलाब देने का मतलब होता है कि आपको उसके बारे में सोचना अच्छा लगता है, उसके साथ रहना अच्छा लगता है। सफेद रंग शांति, प्योरिटी और सौहार्द का प्रतीक माना जाता है।