सोनम कपूर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर की बेटी हैं। जो कि अबतक कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं।
इन दिनों अभिनेत्री भले ही पर्दे से दूर चल रही हैं, लेकिन अपने ग्लैमरस लुक्स और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में छाई रहती हैं।
हाल में सोनम ने एक सोशल मीडिया पर मां बनने के बाद शरीर पर आए बदलाव को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपनी वेट लॉस जर्नी बताई है।
इसके साथ उन्होंने अपनी व्हाइट कलर के लहंगे में कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करते हुए खूबसूरत सी कई तस्वीरें भी शेयर की है। जिसमें एक्ट्रेस कहर ढहा रही हैं।
सोनम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया - बेटे वायु के जन्म के बाद मुझे फिर से पहले जैसा होने में करीब 16 महीने का समय लगा।
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया इस दौरान उन्होंने किसी भी तरह की कोई क्रैश डाइट और थका देने वाली वर्कआउट नहीं की। बस उन्होंने इस बीच खुद की और बच्चे की देखभाल की।
आगे उन्होंने कहा- हालांकि मैं अभी वहां तक नहीं पहुंच पाई हूँ, लेकिन लगभग वही हूं जहां होना चाहती हूं। आगे वो कहती हैं मैं अपने शरीर की आभारी हूं। ये कितना अविश्वसनीय है। महिला होना एक कमाल की बात है।
वही अब सोनम की इस पोस्ट के बाद फैंस अभिनेत्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस को उनका एक एक्ट्रेस होने के बावजूद पर्सनल एक्पीरियंस शेयर करना बेहद पसंद आया।