Dunki Cast Fees: शाह रुख से तापसी जानें स्टार्स फीस


By Shradha Upadhyay21, Dec 2023 07:32 PMjagran.com

शाह रुख फिल्म 'डंकी'

शाह रुख खान की मोस्ट अवेटेड और साल की तीसरी बिग बजट फिल्म 'डंकी' आज 21 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

डंकी स्टार कास्ट फीस

ऐसे में आज हम आपको 120 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' के स्टार कास्ट की फीस कितनी है?

शाह रुख खान फीस

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के लीड एक्टर शाह रुख खान ने डंकी के लिए 28 करोड़ की फीस ली है। इसके साथ ही एक्टर इसका 60 प्रतिशत शेयर करेंगे

तापसी पन्नू

फिल्म की लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने करीब 11 करोड़ चार्ज किए हैं। एक्ट्रेस इससे पहले कई फिल्मों में लीड किरदार निभा चुकी हैं।

विक्की कौशल

कई शानदार फिल्म दे चुके विक्की कौशल ने फिल्म के लिए 15 करोड़ की फीस ली है। फिल्म में एक्टर सुखी का रोल प्ले कर रहे हैं।

बोमन ईरानी

राजकुमार हिरानी की संजू, 3 इडियट्स और पीके जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे बमन ईरानी ने 15 करोड़ की मोटी रकम वसूली है।

सतीश शाह

करीब 9 साल बाद डंकी के जरिये पर्दे पर वापिस करने वाले सतीश शाह ने फिल्म के लिए 7 करोड की फीस ली है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ