सपने में शिवजी के इन चिन्हों को देखने का अर्थ जानिए


By Farhan Khan08, Jul 2023 05:46 PMjagran.com

शिव जी के चिन्ह

अगर आप भगवान शिव या उनसे जुड़ा जैसे डमरू, त्रिशूल, मंदिर आदि सपने में देख रहे है तो इनके बहुत ही शुभ संकेत है। आइए इनके बारे में जानें।

शिवलिंग

अगर आप सपने में शिवलिंग देख रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आप परेशानियों से छुटकारा पाने वाले हैं और मालामाल होने वाले हो।

शिव और पार्वती

शिव और पार्वती को एक साथ सपने में देखने का मतलब है कि आपको व्यवसाय में लाभ हो सकता है।

शिव को तांडव

शिव को तांडव करने जैसे सपने अगर आपको आ रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आप जल्दी ही समस्याओं से निजात पाने वाले हैं।

शिव का मंदिर

शिव के मंदिर को स्वपन में देखने का अर्थ है की आपको दो पुत्र की प्राप्ति हो सकती है।

अर्ध चन्द्र

अगर आप शिव को उनके अर्ध चन्द्र के साथ देख रहे है तो हो सकता है आपको अपने जीवन में कोई अहम फैसले लेने पड़ सकते है।

तीसरा नेत्र

महादेव के तीसरा नेत्र जागरूकता और चौकस होने का प्रतीक है। अगर आप ऐसा कुछ देख रहे है तो हो सकता है कि आपकी जिंदगी में कुछ बड़ा होने वाला है।

डमरू

शिव का डमरू ब्रह्मांड का प्रतीक है जो निरंतर बढ़ता और ढहता रहता है।

डमरू के दर्शन

अगर आपको शिव के डमरू के दर्शन हो रहे है सपने में तो आपके जीवन में सकरात्मक शक्ति का प्रवेश होने वाला है।