चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल नौ अक्टूबर को खेला गया था।
भारत को इस मैच में सिर्फ एक रन से हार का सामना करना पड़ा था। भारत यह मैच क्रेग मैक्डरमोट की वजह से हार गया था।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 270 रन बनाए थे। उसके लिए ज्याफ मार्श ने 110 रनों की पारी खेली थी।
भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की थी। श्रीकांत ने 83 गेंदों पर 70 और सिद्धू ने 79 गेंदों पर 73 रन बनाए थे।
इसके बाद क्रेग मैक्डरमोट ने अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए सिद्धू, दिलीप वेंगसरकर (29), मोहम्मद अजहरुद्दीन (10) और रवि शास्त्री (16) को आउट किया।
इसके चलते भारतीय टीम 49.5 ओवरों में 269 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई। इसी के साथ उसका वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया।
मैक्डरमोट संन्यास लेने के बाद 2009 में उन्होंने बतौर कोच क्रिकेट में वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी कोच बने।
मैक्डरमोट ने जेम्स पैटिंसन, मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों को कोच किया। वह कुछ दिन बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम के गेंदबाजी कोच भी बने।
साल 2012 में मैक्डरमोट ने इस पद को भी छोड़ दिया। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com