इस तरह वापस आ सकते हैं गलत UPI एड्रेस पर भेजे गए पैसे


By Abhishek Pandey19, Oct 2022 06:34 PMjagran.com

यूपीआई

यूपीआई ने लाखों लोगों के लेन-देन के तरीके को आसान कर दिया है।

यूपीआई की समस्यायें

लेकिन यूपीआई को लेकर अभी भी कई सारी दिक्कतें बनी हुई है।

गलत ट्रांजेक्शन करने की स्थिती में

यूपीआई ट्रांजेक्शन करते समय अगर आपका पैसा गलत यूपीआई एड्रेस पर चला जाता है तो आप उसे वापस नहीं करा सकते हैं।

रिवर्स ट्रांजेक्शन

यानि यूपीआई में रिवर्स ट्रांजेक्शन का कोई ऑप्शन नहीं होता है।

बैंक

इसके साथ ही आपका बैंक और यूपीआई प्लेटफॉर्म कोई मदद नहीं कर सकता है।

बैंक में शिकायत

यदि आप बैंक या यूपीआई प्लेटफॉर्म पर शिकायत भी करते हैं, तो आपका पैसा लौटेगा या नहीं ये रिसीवर पर निर्भर करता है।

पैसा होगा वापस

यदि आपने पैसा उस आईडी पर भेज दिया है, जो मौजूद ही नहीं तो इस स्थिती में आपका पैसा वापस आ जाएगा।