आखिर कब हुई मिमिक्री की शुरुआत? जानें


By Farhan Khan01, Jan 2025 07:00 AMjagran.com

मिमिक्री की परिभाषा

मिमिक्री में किसी की आवाज, हाव-भाव या स्टाइल को एक हास्यपूर्ण अंदाज में पेश किया जाता है। जिससे श्रोता हंसने पर मजबूर हो जाते हैं।

मिमिक्री का इतिहास

मिमिक्री आम तौर पर मनोरंजन के लिए की जाती है। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर मिमिक्री कब शुरू हुई? आइए इसके बारे में जानें।

ग्रीक भाषा से कनेक्टेड है मिमिक्री शब्द

मिमिक्री शब्द ग्रीक भाषा से लिया गया है और इसे पहली बार साल 1667 में रिकॉर्ड किया गया था। जिसका शाब्दिक अर्थ नकल करना होता है।

प्राचीन काल से मिमिक्री की शुरुआत

मिमिक्री की शुरुआत प्राचीन काल से ही हो चुकी थी। प्राचीन ग्रीस और रोम में लोग एक-दूसरे की नकल करके मनोरंजन करते थे।

राजाओं की मिमिक्री

मध्य युग में भी मिमिक्री का चलन था, लेकिन इसे अक्सर राजाओं का मजाक उड़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।

लोगों की नकल करना

इंसान ने हमेशा से अपने आसपास के लोगों, जानवरों और वस्तुओं की नकल करने की कोशिश की है। जो धीरे-धीरे मिमिक्री में बदल गई।

टेलीविजन शो में मिमिक्री

आजकल मिमिक्री का इस्तेमाल फिल्मों, टेलीविजन शो और स्टेज शो में बड़े पैमाने पर किया जाता है।

मिमिक्री का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे तनाव कम होता है। शिक्षा से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com