Bigg Boss 18 में आए BJP नेता Tajinder Pal Bagga कौन है?


By Shradha Upadhyay08, Oct 2024 02:22 PMjagran.com

बिग बॉस 18 शुरू

सलमान खान होस्ट चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन 18 शुरू हो चुका है। नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस अब काफी खुश हैं।

ये लोग हुए शामिल

ऐसे में इस बार भी शो में कई टीवी, बॉलीवुड स्टार्स, सोशल मीडिया इंन्फ्लुएंसर समेत पॉलिटिशियन लीडर भी शामिल हुए हैं। घर में इस बार कुल 18 कंटेस्टेंट्स कैद हुए हैं।

बिग बॉस 18 में आए बीजेपी नेता

वही इस बार घर के अंदर बीजेपी के नेता तजिंदर पाल बग्गा भी घर का माहौल गर्म करने आए हैं। तजिंदर पाल का नाम बिग बॉस हाउस के लिए अचानक सामने आया है। उनके घर के अंदर आने की कोई खबर नहीं थी।

कौन हैं तजिंदर पाल बग्गा ?

आपको बता दें भाजपा पार्टी की ओर तजिंदर पाल बग्गा जी दिल्ली के फेमस लीडर हैं। वह बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा

सोशल मीडिया पर अपोजिशन पार्टी के लिए कुछ न कुछ स्टेटमेंट देते रहने वाले तजिंदर पिछली दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े थे।

कम उम्र में की राजनीति में एंट्री

आपको जानकारी के लिए बता दें तजिंदर पाल बग्गा ने महज 15 साल की उम्र में राजनीति में एंट्री मारी थी। अन्ना आंदोलन के समय वो केजरीवाल की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।

कई बार गए जेल

बिग बॉस में आने पर तजिंदर पाल ने बताया कि वो 3-4 बार तिहाड़ जेल भी जा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने शो में अपने मशहूर जूता कांड को लेकर भी बात की।

बिजनेस भी करते हैं

राजनीति के अलावा तजिंदर पाल बग्गा बिजनेस भी करते हैं। वो T-Shirt Bhaiyaa' के नाम से एक ऑनलाइन स्टोर चलाते हैं। जिसपर प्रिंट की हुई, टी-शर्ट, कुर्ता, जैकेट्स, होम डेकोर और ज्वैलरी मिलती है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ