अनंत-राधिका दोस्‍त से ऐसे बने लाइफ पार्टनर, जानें दिलचस्प 'लव स्टोरी'


By Shradha Upadhyay10, Apr 2024 01:28 PMjagran.com

अनंत अंबानी बर्थडे

बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी आज 10 अप्रैल को अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में गुजरात के जामनगर में कल रात ग्रैंड बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया। जहां तमाम बॉलीवुड सितारे पहुंचे।

अनंत-राधिका क्यूट कपल

अनंत और राधिका बेहद शानदार कपल हैं। जो कि पिछले साल सगाई के बंधन में बंधे हैं। अब ये कपल जल्द शादी भी करने जा रहा है। हाल में दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन हुआ था।

अनंत-राधिका बचपन के दोस्त

आपको बता दें अनंत और राधिका मर्चेंट बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं। ऐसे में दोनों की दोस्ती अब प्यार में तब्दील होने जा रही है।

अनंत-राधिका दिलचस्प लव स्टोरी

अनंत अंबानी और राधिका की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। दोनों एक-दूसरे को स्कूल टाइम से जानते हैं। लेकिन दोनों ने काफी समय बाद डेट करना शुरू किया था।

अनंत-राधिका कॉलेज स्टडी

स्कूल पूरा होने के बाद अनंत हायर एजुकेशन के लिए ब्राउन यूनिवर्सिटी आईलैंड चले गए। जबकि राधिका ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा ली।

ऐसे हुआ रिश्ता रिवील

अनंत और राधिका का रिश्ता साल 2018 में सोशल मीडिया पर दोनों की एक रोमांटिक फोटो वायरल होने के बाद रिवील हुआ था।

हमेशा साथ

राधिका ने हर वक्त हर स्थिति में अनंत का हाथ थामे रखा। फैंस भी दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं।

बेहद लकी हैं राधिका

रिपोर्ट्स के मुताबिक अनंत ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि -वो शादी नहीं करना चाहते थे, लेकिन राधिका के मिलने के बाद उन्होंने अपना फैसला बदल लिया। राधिका मेरे लिए लकी हैं और वो मेरे सपनों की रानी हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ