ऐसी जीभ वाले लोग होते हैं बेहद भाग्यशाली


By Farhan Khan31, May 2023 03:05 PMjagran.com

समुद्र शास्त्र

समुद्र शास्त्र में जीभ से संबंधित बातों को विस्तार से बताया गया है। जिनके बारे में जानने से आपके जीवन में बहार आ सकती है।

आइए जानें

ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन सी जीभ क्या कहती है ताकि आप भी अपनी जीभ चेक कर यह जान सकें कि आप कितने लकी है।

मोटी जीभ

जिन लोगों की जीभ थोड़ी मोटी होती है, ऐसे लोगों को सोच-समझकर बोलना चाहिए क्योंकि आपकी वाणी की वजह से लोग आपको गलत मान सकते हैं।  

जीभ पर तिल

ऐसे लोग जिनकी जीभ पर तिल होता है वह अच्छे वक्ता होते हैं और अपने इसी गुण के चलते वह राजनीति के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

लापरवाह

हालांकि ऐसे लोग लापरवाह भी होते हैं। कई बार जल्दबाजी में यह अपना ही नुकसान करवा बैठते हैं।

दो रंग की जीभ

समुद्र शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों की जीभ दो रंग की होती है ऐसे लोग जल्दी गलत संगति में पड़ते हैं।

परेशानियों का सामना

ये लोग नियमों का उल्लंघन भी करते हैं। इसके अलावा इन्हें परेशानियों का भी काफी सामना करना पड़ता है।

पीली जीभ

जिन लोगों की जीभ पीली होती है। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हो सकती है। इनकी तर्क शक्ति भी कमजोर हो सकती है।  

लाल जीभ

ऐसे लोग जिनकी जीभ लाल हो साथ ही न तो बहुत मोटी और न ही बहुत पतली तो ऐसे में इनका स्वास्थ्य एकदम अच्छा रहता है। कदम कदम पर सफलता मिलती है।

Aaj ka Rashifal: व्यापार क्षेत्र में इन राशियों की हो सकती है चांदी