आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कितने रंग की नंबर प्लेट होती है? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
सफेद रंग की नंबर प्लेट इस बात की ओर इशारा करती हैं कि यह वाहन निजी इस्तेमाल के लिए है। यह प्लेट किसी अन्य वाहन पर नहीं लगाई जा सकती।
जानकारी के लिए बता दें, सफेद रंग की नंबर प्लेट आमतौर पर कार, मोटरसाइकिल और स्कूटर आदि में लगी होती है।
पीले रंग की नंबर प्लेट इस बात की ओर संकेत करती हैं कि यह वाहन केवल और केवल कॉर्मशियल के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
आपने पीले रंग की नंबर प्लेट टैक्सी, बस और ट्रक में लगी हुई देखी होगी। जो आमतौर पर काफी कम देखने को मिलती है।
हरे रंग की नंबर प्लेट बताती है कि यह गाड़ी इवी के लिए उपयोग की जाएगी। इस रंग की नंबर प्लेट किसी अन्य वाहन पर नहीं लगी होती।
आपने हरे रंग की नंबर प्लेट को इलेक्ट्रिक बस और कार में लगा हुआ देखा होगा। वहीं हरे रंग की प्लेट पर पीले रंग से लिखे नंबर यह बताते हैं कि यह प्लेट कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए हैं।
नीले रंग की प्लेट पर अंकित सफेद नंबर का मतलब होता है कि वह आरक्षित है। ऑटो से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com