जानिए कौन है TMKOC का नया टप्पू


By Akanksha Jain11, Feb 2023 10:32 AMjagran.com

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

सब टीवी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 14 साल से दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। शुरुआत से लेकर अब तक शो की कास्ट में बहुत बदलाव हुए। अब एक बार फिर शो में नए टप्पू की

नया टप्पू

शो के मेकर्स ने नए टप्पू को ढूंढ लिया है। राज अनादकट के बाद अब जल्द ही नए टप्पू की एंट्री होने जा रही है।

हैंडसम हल्क

नए टप्पू का नाम नीतीश भलूनी है। नीतीश काफी हैंडसम है और टप्पू के रोल के लिए परफेक्ट हैं।

एक्टिंग करियर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अलावा एक्टर पहले टीवी सीरियल 'मेरी डोली मेरे अंगना' में नजर आ चुके हैं।

इनोसेंट फेस

नीतीश भलूनी दिखने में काफी इनोसेंट, क्यूट से हैं। कहा जा रहा है कि ये शो एक्टर के करियर के लिए भी खास है।

सोशल मीडिया

एक्टर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग कुछ खास नहीं है।

भव्य गांधी

शो के शुरुआत से लेकर 2017 तक भव्य गांधी ने टप्पू का किरदार निभाया था।

राज अनादकट

भव्या के बाद राज अनादकट को टप्पू का रोल मिला, लेकिन शो के साथ राज का भी सफर खत्म हो गया है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ