टीम इंडिया के उप कप्तान भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल भारत के उन खिलाड़ियों में शामिल है, जिनके नाम तीनों फॉर्मेट में शतक है।
केएल राहुल ने कई ऐसी रिकॉर्डतोड़ पारियां खेली, जो इतिहास में सदा के लिए दर्ज हो गई और ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जो आज भी कायम है।
भारतीय उप कप्तान राहुल ने अपना वनडे अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू जिम्बाम्वे की टीम के खिलाफ 11 जून 2016 को किया था।
इस मैच में राहुल ने शतक जड़ा था, जिसमें उन्होंने 115 गेंदों पर 100 रन की नाबाद पारी खेली थी।
राहुल दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है, जिन्होंने अपने 17 मैचों के भीतर ही दो टी-20 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाये हुए है।
राहुल ने अपना पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय शतक साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था, वहीं दूसरा शतक उन्होंने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था।
राहुल अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआती 8 पारियों में टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं।
यह शतक राहुल ने टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाफ और टी-20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था।
केएल राहुल आईपीएल में भी सबसे तेज अर्धशतक लगा चुके हैं। यह अर्धशतक उन्होंने 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मात्र 14 गेंदों में लगाया था।