ऐसे ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जो दर्ज है सिर्फ केएल राहुल के नाम


By Farhan Khan24, Jan 2023 02:13 PMjagran.com

केएल राहुल

टीम इंडिया के उप कप्तान भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल भारत के उन खिलाड़ियों में शामिल है, जिनके नाम तीनों फॉर्मेट में शतक है।

रिकॉर्डतोड़ पारियां

केएल राहुल ने कई ऐसी रिकॉर्डतोड़ पारियां खेली, जो इतिहास में सदा के लिए दर्ज हो गई और ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जो आज भी कायम है।

डेब्यू वनडे में बनाया शतक

भारतीय उप कप्तान राहुल ने अपना वनडे अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू जिम्बाम्वे की टीम के खिलाफ 11 जून 2016 को किया था।

शतक

इस मैच में राहुल ने शतक जड़ा था, जिसमें उन्होंने 115 गेंदों पर 100 रन की नाबाद पारी खेली थी।

अंतर्राष्ट्रीय शतक

राहुल दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है, जिन्होंने अपने 17 मैचों के भीतर ही दो टी-20 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाये हुए है।

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ

राहुल ने अपना पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय शतक साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था, वहीं दूसरा शतक उन्होंने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था।

तीनों फॉर्मेट में शतक

राहुल अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआती 8 पारियों में टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज

यह शतक राहुल ने टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाफ और टी-20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था।

सबसे तेज अर्धशतक

केएल राहुल आईपीएल में भी सबसे तेज अर्धशतक लगा चुके हैं। यह अर्धशतक उन्होंने 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मात्र 14 गेंदों में लगाया था।

All Photo Credit Instagram