किरण राव की सबसे महंगी फिल्में कौन-सी हैं? जानें


By Priyam Kumari20, Dec 2024 12:33 PMjagran.com

फिल्म प्रोड्यूसर किरण राव

फिल्म निर्माता किरण राव प्रोड्यूसर और निर्देशक हैं, जो हिंदी सिनेमा में काम करती हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्म दी हैं।

प्रोड्यूसर की महंगी फिल्में

किरण राव अपनी फिल्मों से सिल्वर स्किन पर धूम मचा देती हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं प्रोड्यूसर की सबसे महंगी फिल्मों के बारे में...

सीक्रेट सुपरस्टार

साल 2017 में आई फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' एक 14 साल की मुस्लिम लड़की इनसिया की है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए परिवार और समाज से लड़ते नजर आती है। फिल्म में आमिर खान, जायरा वसीम, राज अर्जुन और मेहर विज जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं। बता दें कि इस मूवी का बजह 15 करोड़ रुपये का था।

लाल सिंह चड्ढा

फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' साल 2022 में रिलीज हुई थी। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। आपको बता दें कि फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये था। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी।

दंगल

2016 में रिलीज हुई फिल्म 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। वहीं, दर्शकों द्वारा फिल्म को खूब पसंद किया गया। यह मूवी सच्ची कहानी पर आधारित है। यह फिल्म 70 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई थी।

तलाश

50 करोड़ रुपये के बजट वाली 'तलाश' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। फिल्म को दर्शकों द्वारा ढेर सारा प्यार मिला था और फिल्म ने काफी कमाई भी की। बता दें कि यह फिल्म साल 2012 में आई थी।

दिल्ली बेली

फिल्म 'दिल्ली बेली' साल 2011 में सिनेमाघरों में आई थी। इस फिल्म का बजट 23 करोड़ रहा है। फिल्म में पूर्णा जगन्नाथन, इमरान खान, वीर दास जैसे बड़े कलाकार नजर आए।

बॉलीवुड से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb