खुशी कपूर बी टाउन की यंग एक्ट्रेस हैं। जो कि अक्सर अपने लुक्स को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं।
खुशी बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की बहन हैं। दोनों सिस्टर्स अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं।
डीवा बेहद स्लिम दिखती और अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क भी रहती हैं। आइये जानें ख़ुशी का फिटनेस और डाइट मंत्रा।
खुशी रोजाना जिम जाती हैं। अपने डेली रूटीन में एक्ट्रेस वर्कआउट को मिस नहीं करती हैं। जहां डीवा प्लेंक्स और कोर स्ट्रेंथ के लिए बॉडी वेट करती हैं।
इसके अलावा एक्ट्रेस पिलाटेस भी करती हैं। खुशी को पिलाटेस करना बेहद पसंद है। इससे मसल्स स्ट्रांग होने के साथ बॉडी फ्लेक्सिबल रहती है।
खुशी खुद को फिट रखने के लिए रोजाना एक बैलेंस्ड डाइट भी लेती हैं।
अभिनेत्री का मील फाइबर, न्यूट्रिशंस और विटामिन्स से भरपूर होता हैं।
इन सबके साथ खुशी दिन भर में खूब सारा पानी पीती हैं। ताकि स्किन ग्लो और बॉडी हाइड्रेट रहे।