हर फंक्शन में दिखेंगी गॉर्जियस, पहनें खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज


By Priyam Kumari17, Nov 2025 03:34 PMjagran.com

Sridevi की छोटी बेटी

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी की लाडली बेटी खुशी कपूर अपनी ग्लैमरस और खूबसूरत अदाओं से सबका दिल जीत लेती हैं। आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

Khushi Kapoor के लुक्स

खुशी कपूर वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल हर ड्रेस में गॉर्जियस लगती हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी स्टाइलिश आउटफिट से यंग गर्ल्स को इंस्पायर करती हैं।

यंग गर्ल्स के लिए फैशन टिप्स

इस वेडिंग सीजन अगर आप हर मौके पर खास दिखना चाहती हैं, तो खुशी कपूर के इन आउटफिट्स से आइडिया ले सकती हैं।

जरी वर्क लहंगा

एक्ट्रेस ग्रीन कलर के जरी वर्क लहंगा में प्रिंसेस लग रही हैं। इस तरह के आउटफिट शादी के लिए एकदम परफेक्ट हैं। आप इसके साथ बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं।

शिमरी साड़ी

यंग गर्ल्स को ज्यादातर फंक्शन में साड़ी पहनने का शौक होता है। अगर आप भी उनमें से हैं, तो खुशी जैसी शिमरी साड़ी को कॉपी करें।

थाई हाई स्लिट ड्रेस

अगर आप बैचलर पार्टी पर हॉटनेस का तड़का लगाना चाहती हैं, तो ऐसी थाई हाई स्लिट ड्रेस के साथ हाई हील्स जरूर कैरी करें।

को-ऑर्ड सेट

फैमिली फंक्शन में कुछ डिफरेंट ट्राई करने के लिए को-ऑर्ड सेट से आइडिया लें। इसमें आपको कई डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे।

टॉप विद स्कर्ट

यंग गर्ल्स टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट स्टाइल करके शानदार लग सकती हैं। इसके साथ मेसी बन और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी कैरी करें।

खुशी कपूर के इन लुक्स को ट्राई जरूर करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@khushikapoor)