लंबी लड़कियां ये स्टाइलिंग टिप्स अपनाएं, लगेंगी Princess


By Priyam Kumari19, Mar 2025 12:26 PMjagran.com

लंबी लड़कियां कैसे कपड़े पहनें?

अगर आपकी हाइट लंबी है और कपड़ों का स्टाइल समझ नहीं आता है, तो हम आपको खुशी कपूर के कुछ स्टाइलिंग टिप्स लेकर आए हैं, जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

प्रिंटेड कोर्सेट

लंबी हाइट वाली लड़कियों पर कोर्सेट काफी अच्छी लगती हैं। ऐसी ड्रेस को आप ऑफिस या कॉलेज में पहनकर जलवा बिखेर सकती हैं।

जालीदार साड़ी

अगर आप लुक को स्टाइलिश और स्टनिंग बनाना चाहती हैं, तो इस तरह की जालीदार साड़ी को पार्टीज के लिए चुनें। इसमें आप ग्लैमरस लगेंगी।

शॉर्ट ड्रेस

लंबी लड़कियों पर शॉर्ट ड्रेस बहुत अच्छा लगता है। अगर आप डेट पर जाने का प्लान कर रही हैं, तो खुशी कपूर के इस लुक को रीक्रिएट करें।

हॉल्टर नेक ड्रेस

गोल्डन शिमरी हॉल्टर नेक ड्रेस में खुशी कपूर अप्सरा जैसी लग रही हैं। आप भी उनकी इस ड्रेस को बर्थडे पार्टी के लिए इंस्पिरेशन लें।

एंब्रॉयडरी लहंगा

भाई की शादी में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के जैसा एंब्रॉयडरी लहंगा स्टाइल करें। इसके साथ मेसी बन हेयर स्टाइल बनाएं।

बॉडीकॉन ड्रेस

बॉडीकॉन ड्रेस पार्टी या डेट के लिए बेस्ट है। इस तरह की ड्रेस लंबी लड़कियों पर खूब जचती हैं। आप भी ऐसी ड्रेस से आइडिया लेकर हॉट नजर आ सकती हैं।

कांजीवरम साड़ी

घर के खास फंक्शन में संस्कारी दिखना चाहती हैं, तो ऐसे कांजीवरम साड़ी के साथ हैवी नेकलेस पेयर करें। इसमें आप बला की खूबसूरत लगेंगी।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@khushikapoor)